ग्वालियर। जिला प्रशासन ने शादी समारोह के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचने के लिए भीड़ बुलाने से बचा जाए सीमित लोग इस तरह के समारोह में आए और वहां सैनिटाइजर तथा हाथ धोने के लिए वाशबेसिन की व्यवस्था रखी जाए.
शादी समारोह पर कोरोना का असर, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
ग्वालियर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की हैं. जिसमें समारोह में सीमित लोगों को बुलाने के लिए कहा गया हैं. साथ ही सेनिटाइजर और हाथ धोने के लिए वाशबेसिन की व्यवस्था रखी जाए.
दरअसल कोरोना वायरस ने आम जनजीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है. शहर के सार्वजनिक स्थानों, चिड़ियाघर, ऐतिहासिक धरोहरों पर पहले से ही 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है. लेकिन पहले से तय शादी समारोह जैसे कार्यक्रम धारा 144 के चलते कैसे संपन्न हो इसके लिए लोग कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. इस महीने और अप्रैल में काफी शादियां हैं. कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने जिला प्रशासन से गाइडलाइन मांगी है, जिस पर जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए इस तरह के समारोह को सीमित लोगों के बीच संपन्न कराने के लिए कहा हैं.
जिला प्रशासन ने कहा है कि शादी समारोह जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को टाला नहीं जा सकता. लेकिन सतर्कता बरतने की जरूरत है. एक बार में 40 या 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे ना हो. कार्यक्रम को भी रात में ना करते हुए शाम 5 बजे से ही शुरू कर दिया जाए, ताकि भीड़ जमा ना हो सके. समारोह में आने वाले लोगों के लिए सेनिटाइजर और हाथ धोने के लिए पानी साबुन की व्यवस्था भी रखी जाए.