मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात के मंत्री बसावा के खिलाफ MP में केस, राहुल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप - राहुल गांधी

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री गणपत बसावा के खिलाफ मानहानि का दावा किया गया है. मंत्री पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है.

फाइल फोटो

By

Published : May 7, 2019, 8:00 AM IST

Updated : May 7, 2019, 8:38 AM IST

ग्वालियर। गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में मानहानि का केस दर्ज किया गया है. मानहानि का दावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री गणपत बसावा के खिलाफ किया गया है.

गुजरात के कैबिनेट मंत्री पर मानहानि का दावा

इस परिवाद पत्र में मंत्री गणपत बसावा पर एक करोड़ रुपए की मानहानि का दावा भी किया गया है. एडवोकेट दाताराम माहौर ने ये परिवाद जेएमएफसी आशुतोष यादव के कोर्ट में पेश किया है. दरअसल परिवाद दायर करने वाले अधिवक्ता दाताराम माहौर का कहना है कि मंत्री बसावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस बारे में एडवोकेट दाताराम माहौर ने कहा कि उनकी टिप्पणी से उन्हें और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मानसिक आघात पहुंचा है, इसलिए मंत्री बसावा पर मानहानि का मामला दाखिला किया गया है. बता दें कि न्यायालय ने केस की सुनवाई के लिए 20 जून की तारीख तय की है.

Last Updated : May 7, 2019, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details