इंदौर। शहर के एक फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय ने अपनी बारात काफी अनोखे तरीके से निकाली. नीरज मालवीय ने सेहतमंद जीवनशैली और पर्यावरण सहेजने का संदेश देने के लिए बारात निकाली. जिसमें वो सभी बारातियों के साथ मंडप पहुंचा.
12 किमी दौड़ते हुए दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, बाराती भी रहे साथ
इंदौर में सोमवार को ऐसी एक बारात निकाली गई, जिसे देख लोग आश्चर्यचकित हो गए. बारात में दूल्हा बारातियों के साथ 12 किमी दौड़ते हुए मंडप पहुंचा.
बता दें कि खंडवा रोड से इस बारात को निकाला गया जो संगमनगर में खत्म हुई. तकरीबन 12 किलोमीटर से अधिक दौड़ते हुए बाराती और दूल्हा मंडप पहुंचा. वहीं नीरज का कहना है कि उसने अपनी शादी को सेहतमंद जीवन व पर्यावरण को सहेजने का मैसेज देने का पहले से सोच रखा था. उन्होंने बारात को इस अंदाज में निकाला और आज युवाओं के लिए मिसाल पेश कर दी.
वहीं दुल्हन का कहना है कि जिस तरह से दौड़ते हुए बारात आई वो काफी सराहनीय पहल है. जिस तरह से सेहतमंद जीवन और पर्यावरण सहेजने का संदेश दिया गया है उससे वो काफी खुश है.