ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां करीब ढाई माह तक बंद रही जनरल ओपीडी पिछले दिनों शुरू कर दी गई है. लेकिन बैरीगेटिंग नहीं होने के कारण कोल्ड ओपीडी और जनरल ओपीडी के मरीज साथ-साथ और बेहद नजदीक एक दूसरे के रह रहे हैं. जिसके कारण संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया था.
जयारोग्य में एक साथ लग रही थी जनरल और कोल्ड ओपीडी, अब खुली प्रबंधन की आंख
ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल में कोल्ड ओपीडी और जनरल ओपीडी साथ लगने का मामला सामने आया है. जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा था. वहीं शिकायत के बाद दोनो ओपीडी को सेपरेट कर दिया है.
खास बात यह है, कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉक डाउन में जनरल ओपीडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन कोल्ड ओपीडी को माधव डिस्पेंसरी में चालू रखा गया था. जब मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने पर जनरल ओपीडी भी शुरू कर दी गई है, जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था. अस्पताल में कोल्ड ओपीडी में दिखाने वाले मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में इन्हें दूसरे मरीजों को संक्रमण का खतरा हो सकता है. वहीं बाहर से आने जाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है.