ग्वालियर। भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में पैसा निवेश करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. मयूर मार्केट में रहने वाले प्रमोद गुप्ता ने अपने साथ हुई 9 लाख रुपए की ठगी की शिकायत थाटीपुर थाने में दर्ज कराई है.
फिल्मों में पैसा निवेश करने का झांसा देकर 9 लाख रुपए की ठगी, कई राज्यों में फैले हैं तार
भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में पैसा लगाकर दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि यह गिरोह देश के कई हिस्सों में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है.
दरअसल कुछ दिन पहले फरियादी प्रमोद गुप्ता को उनके ही परिचित ने फिल्म बनाने में पैसा लगाकर इसका दोगुना वापस मिलने का लालच दिया. उसकी बातों में आकर गुप्ता ने ब्लू मोशन प्रोडक्शन हाउस के संचालक अशोक गिरी और मुकेश गिरी को लगभग 9 लाख रुपए दे दिए. पैसे देने के कुछ दिनों तक आरोपियों ने प्रमोद से बात की, लेकिन फिर बात करना भी बंद कर दिया. जिससे परेशान होकर प्रमोद गुप्ता ने पुलिस की शरण ली.
पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में पैसा लगाने के नाम पर यह गिरोह देशभर में करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.