मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में चार कोरोना पाजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, तीन की ट्रैवल हिस्ट्री आई सामने - jayarogya hospital of gwalior

ग्वालियर में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद सभी लोगों को जयारोग्य चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भर्ती करा दिया हैं, जहां उनका इलाज जारी हैं.

four positive corona cases found in gwalior all together
एक साथ चार कोरोना पाजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

By

Published : Apr 7, 2020, 8:57 PM IST

ग्वालियर। मंगलवार को शाम तक जिन 20 रिपोर्ट के नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी, उसके कुछ देर बाद ही एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से उसकी खुशी काफूर हो गई. सभी लोगों को जयारोग्य चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भर्ती करा दिया गया है, जहां डाक्टरों की टीम और पैरामेडिकल स्टाफ उनका इलाज कर रहा है.

एक साथ चार कोरोना पाजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

दरअसल, शहर के ढोली बुआ के पुल के पास रहने वाली सुनीता वर्मा की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब थी. वो खांसी के साथ ही बार-बार बुखार आने से पीड़ित थी. उसका सैंपल बीते रोज ही डीआरडीई लैब भेजा गया था. इसके अलावा आमखो में रहने वाली लतादेवी, नाका चंद्रबनी क्षेत्र में रहने वाला अजय और सत्य देव नगर में रहने वाला है जोहर खान के नमूने भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सहारनपुर, अकोला और इंदौर से ग्वालियर आने की ट्रैवल हिस्ट्री इन तीन लोगों लोगों की पता लगी है पर सुनीता की ट्रैवल हिस्ट्री पता नहीं लगी है.

स्वास्थ्य विभाग ने नाका चंद्रबदनी ढोली बुआ का पुल सत्यदेव नगर और आमखो में पीड़ित परिवारों को घर में क्वॉरेंटाइन कर दिया है. साथ ही इलाके को सेनिटाइजिंग भी करा दिया है. सभी पॉजिटिव कोरोनावायरस लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. प्रभारी सीएमएचओ डॉ ज्योति बिंदल ने 4 मरीजों के पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details