मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने कांग्रेस पर साथा निशाना,  उपचुनाव में बीजेपी की जीत का किया दावा - एमपी उपचुनाव

प्रदेश के पूर्व मंत्री और मुरैना के पूर्व बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा ने कहा है कि, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व मंत्री और विधायकों की स्थिति उस दुल्हन की तरह है, जो ससुराल में पहली बार जाती है, तो उसे नए- नए लोगों से मिलवाया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.

Former MP attacked Congress
पूर्व सांसद ने कांग्रेस पर बोला हमला

By

Published : Jun 1, 2020, 9:40 PM IST

ग्वालियर।प्रदेश के पूर्व मंत्री और मुरैना के पूर्व बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा ने कहा है कि, 'कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व मंत्री और विधायकों की स्थिति उस दुल्हन की तरह है, जो ससुराल में पहली बार जाती है, तो वहां उसे नए- नए लोगों से मिलवाया जाता है, तभी वह घुल मिल पाती है'. उन्होंने कहा कि, मिश्रा ने कहा कि अभी स्थिति सामान्य होने में कुछ वक्त लगेगा. इसके साथ ही उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. मिश्रा ने यह भी कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है, ना कि व्यक्ति विशेष की होती है.

पूर्व सांसद ने कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी नेता अनूप मिश्रा ने कहा है कि, जो नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के साथ आए हैं, वो कमलनाथ सरकार में खुश नहीं थे. यह स्थिति सिर्फ विधायकों की नहीं थी, बल्कि कैबिनेट मंत्रियों तक की थी, लेकिन अब वे लोग कांग्रेस छोड़ चुके हैं और बीजेपी में आ चुके हैं. इसलिए घुलने- मिलने में कुछ वक्त लगेगा. कुछ पूर्व विधायकों की स्थिति उपचुनाव में गड़बड़ होने की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, यह सभी लोग उपचुनाव में जीत हासिल करेंगे.इस दौरान अनूप मिश्रा ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में व्यक्ति विशेष की जीत नहीं होती है, यहां सिर्फ पार्टी की जीत होती है, चाहे नरेंद्र मोदी हों शिवराज सिंह चौहान हों या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details