ग्वालियर। पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर में अपने विधानसभा क्षेत्र बहोड़ापुर पहुंचे. जहां पूर्व मंत्री ने बारिश से पहले क्षेत्र में अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही सीवर और पाइप लाइन का जायजा लिया. इससे पहले तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत लगने वाले वार्ड में सेनेटाइजर मशीन से छिड़काव करते हुए देखे गए थे. दरअसल कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके तोमर को जल्द ही चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाना है.
अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह, क्षेत्र में बिछाई जा रही पाइप लाइन का लिया जायजा
ग्वालियर में अपने विधानसभा क्षेत्र में बारिश से पहले अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही सीवर और पाइप लाइन का जायजा लेने पूर्व मंत्री प्रदुमन तोमर पहुंचे. पूर्व मंत्री इलाके में चल रहे सड़क और पाइप लाइन के कार्यों के बारे में नगर निगम अधिकारियों से जानकारी ली.
पूर्व मंत्री तोमर नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन और अपने कुछ समर्थकों के साथ बहोड़ापुर क्षेत्र में 24 बीघा इलाके में पहुंचे थे. जहां उन्होंने नगर निगम द्वारा बिछाई जा रही पाइप लाइन के बारे में जानकारी हासिल की, जो बहोड़ापुर चौराहे से सीधे सागर ताल के लिए जाएगी. उन्होंने बताया कि हर बारिश में बहोड़ापुर चौराहे पर नाले में बारिश का पानी जमा हो जाता था. जिसके कारण लोगों को निकलने में दिक्कत होती थी. अब सड़क के दोनों ओर नाली बना दी गई है और पाइपलाइन डाली जा रही है, जिससे भविष्य में पानी का जमाव नहीं हो सकेगा.
पूर्व मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों से इलाके में चल रहे सड़क और पाइप लाइन के कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की और उन्हें दूरगामी सोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. तोमर ने कहा कि इलाके में सड़क और पानी जमाव की बड़ी समस्या थी जिसे अब हल कर लिया जाएगा.