ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में उपचुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से कमर कसे हुए है, लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार पिछड़ती नजर आ रही है, जिस पर पूर्व मंत्री लाखन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, ये कहना सरासर गलत है कि, चंबल अंचल में कांग्रेस पिछड़ रही है, यहां हमेशा मजबूत स्थिति में रही है और इस बार भी यहां पार्टी मजबूत स्थिति में है.
लाखन सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री तोमर पर साधा निशाना, कहा- चंबल अंचल में मजबूत है कांग्रेस
एमपी में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है और राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. इस क्रम में पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा और उपचुनाव में जीत का दावा भी किया. पढ़िए पूरी खबर.
लाखन सिंह यादव ने कहा कि, ग्वालियर चंबल अंचल के नेताओं ने ही कमलनाथ सरकार को गिराया था, इसलिए ये चुनाव बीजेपी-कांग्रेस के बीच का नहीं बल्कि ग्वालियर चंबल अंचल की जनता का चुनाव है. इस चुनाव में जनता ही फैसला करेगी.
इसके अलावा लाखन सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर भी हमला बोला. लाखन सिंह ने कहा कि, नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर चंबल अंचल से पीएम मोदी सरकार में टॉप फाइव के मंत्री हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि, मध्य प्रदेश की जनता को किसानों के लिए कृषि मंत्रालय मिला है, लेकिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मैं जब बधाई देता, तब कमलनाथ सरकार गिर जाने के बाद वे मध्य प्रदेश के 26 लाख किसानों का कर्जा माफ कराते.