ग्वालियर। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह इन दिनों बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहे हैं. शहर में मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह ने अवैध खनन को लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अवैध खनन को बढ़ावा देकर नदियों का दोहन बीजेपी सरकार करा रही है, जिससे नदियों के अस्तित्व पर गंभीर संकट पैदा हो गया है. इस दौरान गोविंद सिंह ने सिंधिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब वे कांग्रेस में थे तो मंत्री भी मिलने के लिए लाइन में रहते थे, आज उनको बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर- घर मिलने जाना पड़ रहा है. वहीं बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर प्रद्युम्न सिंह तोमर और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा पर जुबानी हमले को लेकर साध्वी प्रज्ञा पर भी निशाना साधा.
अवैध खनन को लेकर शिवराज सरकार पर बरसे गोविंद
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी की शिवराज सरकार अवैध खनन को बढ़ावा देकर नदियों का दोहन करा रही है. माफियाओं को सरकार का संरक्षण है, इसलिए अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है.गोविंद सिंह ने कहा कि वे समय-समय पर सरकार को इस बारे में सचेत करते रहे हैं और कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुके हैं लेकिन सरकार के रुख में बदलाव नहीं आया है. गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार में अवैध खनन के चलते नदियों के अस्तित्व पर गंभीर संकट पैदा हो गया है. आने वाले समय में लोगों को पीने का पानी भी मिलना मुश्किल हो जाएगा, वैसे सरकार भी यही चाहती है कि आम लोग पानी जैसे मुद्दे पर ही उलझे रहें और उनकी सरकार इसी तरह बनती रहे.
2023 में शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता
मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास नेतृत्व की कोई कमी नहीं है. जिस तरह पश्चिम बंगाल में बीजेपी के भारी-भरकम प्रचार के बावजूद उसे कामयाबी हासिल नहीं हुई और ममता बनर्जी के नेतृत्व में सभी दल एकजुट हुए. इसी तरह से 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में अभी आम जनता शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेगी.सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से अब स्थिति जन आंदोलन की आ चुकी है.प्रदेश में बेरोजगारी, जल संकट और बिजली संकट जैसी बुनियादी समस्याओं के कारण लोग परेशान हो चुके हैं.
सिंधिया पर गोविंद सिंह का तंज
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी के नेताओं के यहां दौरे पर उन्होंने कटाक्ष किया और कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तो मंत्री तक उनसे मिलने के लिए लाइन में खड़े रहते थे, अब सिंधिया खुद बीजेपी के छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं के यहां घर- घर जा रहे हैं. बीजेपी में उनकी दुर्गति हो गई है.