मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना, कहा- 'बीजेपी में ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे महाराज' - सिंधिया ग्वालियर दौरा

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि 'जो लोग पहले से ही बीजेपी में शामिल हैं, उनको ही बीजेपी नकली सदस्यता करा रही है. इसके साथ ही सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे. उनकी उछल कूद करने की आदत है.

govind-singh
गोविंद सिंह

By

Published : Aug 23, 2020, 4:28 PM IST

ग्वालियर।कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी के सदस्यता ग्रहण समारोह पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं, पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि 'जो लोग पहले से ही बीजेपी में शामिल हैं, उनको ही बीजेपी नकली सदस्यता करा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरसों से सिंधिया की गुलामी जो लोग कर रहे थे वही गुलाम बीजेपी में गए हैं'

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सिंधिया बोला अटैक
डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिंधिया के द्वारा कांग्रेस पर वल्लभ भवन में भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि मैंने बीजेपी को चुनौती दी थी कि भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित कर दिखाएं, लेकिन वह आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाई.
कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह निराधार हैं. सीएम शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि सत्ता के लालच में सरकार गिरा दी गई. वहीं सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे. उनकी उछल कूद करने की आदत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details