मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने बनाई प्रभु राम की पेंटिंग, कहा-सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं श्रीराम

ग्वालियर में पूर्व बीजेपी विधायक घनश्याम पिरोनिया ने राम मंदिर के भूमिपूजन पर मंदिर और प्रभु राम की पेंटिंग बनाकर खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि प्रभु राम सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं.

Prabhu Ram and temple painting
प्रभु राम और मंदिर पेंटिंग

By

Published : Aug 6, 2020, 12:19 PM IST

ग्वालियर।पूर्व बीजेपी विधायक और चित्रकार घनश्याम पिरोनिया ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमिपूजन कार्यक्रम पर अपनी खुशी एक पेंटिंग के जरिए जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने यह सब की इच्छा है, क्योंकि भगवान राम सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं. पूर्व विधायनक ने दीवार पर भगवान राम और मंदिर की पेंटिंग बनाई है.

प्रभु राम और मंदिर पेंटिंग

पूर्व बीजेपी विधायक घनश्याम पिरोनिया पहले एक समाचार पत्र में बतौर कार्टूनिस्ट काम करते थे. संघ की विचारधारा से जुड़े घनश्याम पिरोनिया को 2013 में भांडेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुना गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन किया, जिसके बाद विधायक ने दीवार पर पेंटिंग बनाकर एक बार फिर अपनी पेंटिंग की.

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में 'कृषि कैबिनेट' का गठन, सीएम होंगे अध्यक्ष, ये मंत्री भी किए गए शामिल

पूर्व विधायक का कहना है कि भगवान राम सभी के थे. उन्होंने जिस तरह से निषादराज केवट को गले लगाया, शबरी के जूठे बेर खाए. उससे उनकी सामाजिक समरसता वाली भावना प्रकट होती है, इसलिए वे मंदिर निर्माण के कार्यक्रम से बेहद खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details