ग्वालियर। त्यौहारों के मद्देनजर शहर में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मिलावटखोरों और मिलावटी खाद्य पदार्थों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है, ग्वालियर में खाद्य विभाग की टीम ने मावे से भरे एक ट्रक को पकड़ा है, इस ट्रक में करीब 50 डलिया मावा टीम को मिला है. ये मावा भिंड जिले से ग्वालियर व्यापारियों को बेचने के लिए लाया जा रहा था, जिसके संदिग्ध होने पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. मावे की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़ा लाखों रुपये का 20 क्विंटल मावा
ग्वालियर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गोला मंदिर चौराहे पर एक 20 क्विंटल मावा से भरे ट्रक को पकड़ा है, मावा संदिग्ध लगने पर अधिकारियों ने इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं और ट्रक को थाने में खड़ा कर दिया है.
ग्वालियर मुरार एसडीएम पुष्पा पुषाम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि भिंड जिले के मेहगांव से एक मावे से भरा ट्रक ग्वालियर आ रहा है, जिस पर एसडीएम ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर एक टीम बनाई और गोला का मंदिर चौराहे पर जा खड़े हुए, यहां टीम ने एक ट्रक चौराहे पर रोककर तलाशी ली इस दौरान ट्रक में 50 डलिया मावा रखा मिला, जिसका वजन 20 क्विंटल के आसपास था, इस मावे की कीमत कीमत लाखों में बताई जा रही है.
खाद्य विभाग की टीम ट्रक को गोला का मंदिर थाना लेकर पहुंची जहां ट्रक के अंदर से मावे से भरे डालियों को खोल कर सैंपल लिए वहीं इस दौरान व्यापारी शिवकुमार शर्मा वहां पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को बताया कि ये मावा गांव से किसानों से खरीद कर ग्वालियर के 10 व्यापारियों को बेचने के लिए भेजा जा रहा था, फिलहाल अधिकारियों ने मावा संदिग्ध होने की बात कही है, और सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.