मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शातिर चोर गैंग का खुलासा, पांच गिरफ्तार - Five accused of thief gang arrested Gwalior

ग्वालियर में आये दिन बढ़े रहे अपराध कहीं ना कहीं पुलिस की नाकामी को दिखा रहा है लेकिन पुलिस ने एक शातिर चोर गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे.

Five accused of thief gang arrested
चोर गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Mar 6, 2021, 2:52 AM IST

ग्वालियर। पुलिस ने चोरी करने में माहिर पांच शातिर चोर गैंग को पकड़ा है. गिरोह के सदस्य दिन में कबाड़ा बीनने का काम करते थे और उसी समय टारगेट सेट कर लेते थे. वही रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते थे. इसके साथ ही सड़कों पर खड़े चार पहिया वाहनों के कांच तोड़कर समान चोरी करने में भी यह माहिर थे. वहीं चोरों ने दो ऐसी चोरी की वारदात को करना कबूल किया है. चोरों की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हुई है, वहीं पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है.

कई बड़ी चोरी को दे चुके हैं अंजाम

दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक मार्च को चेतकपुरी बसंत विहार में इलेक्ट्रोनिक्स सामान के गोदाम में चोरी की वारदात हुई थी. गोदाम के मालिक बलराम चौरसिया ने थाना पर आकर शिकायत की थी. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो घटना स्थल के पास से एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला था. इसके बाद कुछ-कुछ चोरों की पहचान होने लगी थी. शुक्रवार को एक संदेही के मांडरे की माता मंदिर के पास आकर चोरी की LED TV ठिकाने लगाने की सूचना मिली थी. जिस पर टीम ने तत्काल घेराबंदी कर एक संदेही को पकड़ लिया.

चोर गैंग का पर्दाफाश

30 हजार के फरार इनामी उपनिरीक्षक का सरेंडर

पूछताछ करने पर उसने चोरी करना कुबूल किया और अपने चार साथियों की पहचान और ठिकाना पुलिस को बता दिया. पकड़े गए चोर की निशानदेही पर उनके चार साथी और पकड़ लिए गए. पांचों चोर गैंग के 3 सदस्यों की उम्र तो 15 से 16 वर्ष के लगभग है. दो 18 साल के हैं. पूछताछ के बाद उनकी निशान देही पर चोरी का माल बरामद किया है, जिसकी कीमत दो लाख रुपए है. वहीं चोरों ने दो वारदात चोरी की कुबूल की हैं. इनमें से एक चेतकपुरी में बलराम चौरसिया के यहां और दूसरी एक कार से लैपटॉप चोरी करने की है. फिलाल पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर उनसे अन्य शहर में हुई चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details