मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गल्ला व्यापारी की तिजोरी लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार - arrested five accused

ग्वालियर। डबरा के गल्ला व्यापारी की तिजोरी लूटने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके.

gwalior

By

Published : Apr 19, 2019, 6:32 PM IST

ग्वालियर। गल्ला व्यापारी की तिजोरी लूटने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली. गिरफ्तार बदमाशों में एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.

लूट करने वाला गिरोह गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 85 हजार रुपये से ज्यादा नगद और दो बाइक बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. डबरा में आरोपियों ने बीते दिन गल्ला व्यापारी की दुकान से तिजोरी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस की लचर कार्रवाई को देखते हुए सभी व्यापारियों ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद एक्शन में पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपियों को ढूंढने के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी.

पुलिस ने चोरी के मामलें में एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details