ग्वालियर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद गुंडे और बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं बचा है. इसी का ताजा उदाहरण शनिवार की रात देखने को मिला. ग्वालियर जिले के माधवगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पत्रकार के घर दो बदमाशों ने रंगदारी दिखाने के मकसद से पहले तो पैसे मांगे पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने गोली चला दी. लेकिन इससे पहले कि मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो पाते बदमाश वहां से भाग गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.
पत्रकार के घर के बाहर फायरिंग पत्रकार को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार इलाके के बदमाश राहुल रावत और आकाश कुशवाह देर शाम चौरसिया काॅलोनी में रहने वाले पत्रकार संजय पाण्डेय के घर के सामने से निकले. उस वक्त संजय पाण्डेय के बड़े भाई अरुण पाण्डेय घर के बाहर ही टहल रहे थे. उन्हें देख दोनों बदमाश उनके पास रुके और शराब पीने के लिए 500 रुपए की मांग की. अरुण पाण्डेय ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए घर के बाहर ही खड़ी उनकी अल्टो कार का सामने का शीशा कट्टे का बट मारकर फोड़ दिया. यही नहीं बदमाशों ने एक हवाई फायर कर दिया. हालांकि बदमाश, अरुण पाण्डेय को भी निशाना बनाने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही अरुण दौड़कर अपने घर में घुस गए और उन्होंने अपनी जान बचाई.
खाली हाथ पुलिस
गोली चलते ही उसकी आवाज सुनकर मोहल्ले वाले भी घरों से बाहर निकल आए, तो अपने आप को घिरा देख बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही माधवगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने संभावित ठिकाने पर दबिश दी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.