मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने किया नई तकनीक का प्रयोग, ट्रेनों में आगजनी की घटनाओं से बचाएगी फायर प्रूफ बॉल - ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस

ट्रेनों में आग लगने की घटना को रोकने के लिए रेलवे ने ट्रेनों की बोगी में फायर प्रूफ बॉल लगाए हैं. यह फायर प्रूफ बॉल शुरुआती चरण में ही आग को बुझा सकते हैं.

Fire proof ball will protect against fire incidents in trains
ट्रेनों में आगजनी की घटनाओं से बचाएगी फायर प्रूफ बॉल

By

Published : Jan 16, 2020, 2:41 PM IST

ग्वालियर। ट्रेनों में आग लगने की घटना पर नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने एक नई तकनीक का प्रयोग किया है. ट्रेनों में आग लगने की घटना को रोकने के लिए और उस पर काबू पाने के लिए फायर प्रूफ बॉल लगाए गए हैं.

यह फायर प्रूफ बॉल आग लगते ही फट जाते हैं और आग बुझा देते है. जहां अब ट्रेनों में आग लगने की स्थिति में काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्रों के साथ-साथ फायरप्रूफ बॉल का भी उपयोग होगा. यह फायर प्रूफ बॉल हल्की और पोर्टेबल होती है, जो शुरुआती चरण में ही आग को बुझा सकती है.

ट्रेनों में आगजनी की घटनाओं से बचाएगी फायर प्रूफ बॉल

फायर प्रूफ बॉल आग के संपर्क में आने और 70 डिग्री सेल्सियस तापमान में 5 से 10 सेकंड में फटकर अपना काम शुरू कर देती है. फिलहाल यह फायर प्रूफ बॉल अभी तीन ट्रेनों में लगाई गई है, जिसमें चंबल एक्सप्रेस, ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस और सुशासन एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. वहीं रेलवे ने झांसी मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनों में फायर प्रूफ बॉल लगाने का काम शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details