ग्वालियर। मुरैना के सुमावली से विधायक अजब सिंह कुशवाह (Sumawali MLA Ajab Singh Kushwaha) पर 20 दिन में दूसरी बार FIR दर्ज की गई है. कांग्रेस विधायक पर जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि अजब सिंह कुशवाह ने ग्वालियर के सागर ताल इलाके में 2 बीघा जमीन बेची थी, डील के तहत फरियादी ने विधायक को 1 करोड़ से अधिक रुपए दे दिए, लेकिन विधायक ने फरियादी के नाम रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया.
1 करोड़ एडवांस देने के बाद भी नहीं मिली जमीन
फरियादी ने जब एसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा करके आत्मदाह की धमकी दी तो विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बता दें कि विधायक अजब सिंह कुशवाह और उसके दामाद ने शहर में एक कॉलोनी काटी थी. इस दौरान कृष्ण गोपाल चौरसिया नाम के युवक ने 2 बीघा जमीन खरीदने के लिए 1 करोड़ से ज्यादा का एडवांस भी दिया था. जब रजिस्ट्री करवाने की बात आई तो विधायक ने जमीन पर कोर्ट केस होने की बात कहते हुए रजिस्ट्री करने के इनकार कर दिया.