ग्वालियर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. पिछले एक साल से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहीं कनाडा निवासी अनुप्रीत कौर संधू को मैरिज सर्टिफिकेट (canadian woman marriage certificate gwalior) मिला गया है. बुधवार को अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट सौंप दिया है.
सवा साल से चक्कर काट रही थी महिला
बता दें कि कनाडा की नागरिकता प्राप्त यह भारतीय महिला पिछले सवा साल से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी. सोमवार शाम कलेक्ट्रेट में सिंधिया की बैठक के दौरान एनआरआई महिला ने कलेक्ट्रेट में जब रोते-रोते परेशानी बताई थी. उसके बाद यह मामला मीडिया की सुर्खियां बन गया.
कलेक्टर ने दिए निर्देश
तूल पकड़ने के बाद इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और खुद कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित कर एक दिन में ही मैरिज सर्टिफिकेट बनवा दिया. कनाडा में रहने वाली हरप्रीत कौर को पिछले 1 साल के इंतजार के बाद अपना मैरिज सर्टिफिकेट मिला है.