मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV Bharat Impact: आखिरकार कनाडा की अनुप्रीत को मिला मैरिज सर्टिफिकेट, डेढ़ साल में फूंक चूकी हैं नौ लाख रुपये - ETV Bharat Impact

पिछले एक साल से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहीं कनाडा निवासी अनुप्रीत कौर संधू को बुधवार को मैरिज सर्टिफिकेट (canadian woman marriage certificate gwalior) मिला गया है. गत दिनों इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था. मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्ट्रे ने निर्देश दिये. इसके बाद अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट सौंपा.

Canadian Anupreet got marriage certificate in gwalior
कनाडा की अनुप्रीत को मिला मैरिज सर्टिफिकेट

By

Published : Dec 16, 2021, 7:21 AM IST

ग्वालियर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. पिछले एक साल से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहीं कनाडा निवासी अनुप्रीत कौर संधू को मैरिज सर्टिफिकेट (canadian woman marriage certificate gwalior) मिला गया है. बुधवार को अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट सौंप दिया है.

सवा साल से चक्कर काट रही थी महिला
बता दें कि कनाडा की नागरिकता प्राप्त यह भारतीय महिला पिछले सवा साल से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी. सोमवार शाम कलेक्ट्रेट में सिंधिया की बैठक के दौरान एनआरआई महिला ने कलेक्ट्रेट में जब रोते-रोते परेशानी बताई थी. उसके बाद यह मामला मीडिया की सुर्खियां बन गया.

कलेक्टर ने दिए निर्देश
तूल पकड़ने के बाद इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और खुद कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित कर एक दिन में ही मैरिज सर्टिफिकेट बनवा दिया. कनाडा में रहने वाली हरप्रीत कौर को पिछले 1 साल के इंतजार के बाद अपना मैरिज सर्टिफिकेट मिला है.

2020 में हुई थी शादी
दरअसल, जालंधर की रहने वाली कनाडा नागरिकता प्राप्त भारतीय महिला (NRI woman marriage certificate in mp) अनुप्रीत कौर की शादी 7 नवंबर 2020 को ग्वालियर के गोहद चौराहे पर रहने वाले नवजोत सिंह रंधावा से सवा साल पहले ग्वालियर गुरुद्वारा में हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. जिसके बाद से ही अनुप्रीत कौर ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आवेदन किया था. लेकिन अपर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने उनकी स्थिति को न समझते हुए लापरवाह रवैया अपना कर रखा था.

सातवें फेरे के बाद प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, देर रात पुलिस ने पकड़ा, न्यायालय पहुंचा मामला

यह महिला मैरिज सर्टिफिकेट के लिए सवा साल में कनाडा से ग्वालियर आकर कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों के चक्कर लगाते हुए उनका किराया व अन्य खर्चों को मिलाकर करीब 9 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं. विवाह प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details