ग्वालियर। संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को बीजेपी के मंत्री, सांसद और विधायकों के आवास पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कृषि कानूनों की प्रतियां भी जलाईं. शहर में शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के रेस कोर्स स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया गया. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि दरअसल, ये किसानों को गुलाम बनाने वाला कानून है.
किसानों ने मंत्री, सांसद और विधायकों के आवास पर जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां - ग्वालियर न्यूज
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को बीजेपी के मंत्री, सांसद और विधायकों के आवास पर प्रदर्शन किया साथ ही कृषि कानून की प्रतियां जलाई.
केंद्र सरकार ने कही ये बात
दूसरी ओर केंद्र सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वो किसी भी स्थिति में तीन नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी. उधर, किसानों ने भी तय कर रखा है कि इन कानूनों को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेंगे. विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि तीनों कानूनों की वापसी से कम पर वो समझौता नहीं करेंगे. बता दें कि प्रदर्शन की भनक लगते ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर पहले से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने अपने तय कार्यक्रम के तहत नारेबाजी कर कृषि कानूनों का पुतला जलाया. ग्वालियर में कुल चार जगह पर पुतला दहन किया गया.