ग्वालियर। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन यानी एमटीए की मांगों को लेकर बुधवार को ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के सभी मेडिकल टीचर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. शिक्षकों का कहना है कि यह 1 दिन का अवकाश है. यदि मांगें फिर भी नहीं मानी तो वे 24 जुलाई से 3 दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर जाने को मजबूर होंगे.
6 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 दिन की हड़ताल पर गजराजा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर
गजराराजा मेडिकल कॉलेज के सभी मेडिकल बुधवार को टीचर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. शिक्षकों का कहना है कि यह 1 दिन का अवकाश है. 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल.
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे अरसे से आंदोलनरत हैं उसने जनप्रतिनिधियों से लेकर वरिष्ठ नौकरशाहों तक अपनी मांगों का ब्यौरा पहुंचाया है, लेकिन अभी तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ है पिछले महीने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को प्रदेशभर के चिकित्सा शिक्षकों ने ज्ञापन देकर अपनी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की अपील की थी.
एक महीना बीत जाने के बावजूद आयुक्त चिकित्सा शिक्षा की ओर से प्रदेशभर के डॉक्टरों को कोई आश्वासन नहीं मिला है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के करीब साढे़ तीन हजार शिक्षक बुधवार के बाद 24 जुलाई से फिर सामूहिक अवकाश पर रखेंगे यदि सरकार नहीं चेती तो वे सामूहिक इस्तीफा भी देंगे.