ग्वालियर। बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी के समर्थकों द्वारा बंदूक लहराने के मामले में प्रशासन ने एक्शन लिया है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी शस्त्र लाइसेंसों को रद्द करने के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. पुलिस ने रिपोर्ट मांग कर सभी शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. प्रीतम लोधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें में अपनी ताकत का शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे. expelled bjp leader pritam lodhi viral video, collector ordered cancel of license of supporters, pritam lodhi supporters holding guns
समर्थकों को बंदूक उठाने की दे रहे थे सलाह:बताया जा रहा है यह वीडियो दशहरा मिलन समारोह का है. इस वीडियो में प्रीतम लोधी के समर्थकों ने हवा में बंदूकें लहराई हैं. साथ ही प्रीतम लोधी मंच से अपने समर्थकों को कह रहे हैं कि न तो अत्याचार देखना है और ना ही सहना है. इस वीडियो में सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक बंदूकों के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें लोधी कह रहे हैं कि घबराओ नहीं शान से बंदूक उठाओ एक भी लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा. भाजपा से निष्कासित किये गए प्रीतम लोधी मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार भी हैं. पहले वो ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी करके देशभर में ट्रोल हो चुके हैं, लेकिन, इस बार प्रीतम लोधी ने ग्वालियर में एक सभा के दौरान अपने समर्थकों से बंदूकें उठाने की बात कह रहे हैं.