ग्वालियर। मध्यप्रदेश में अब आधी रात तक जाम छलकेंगे. आबकारी विभाग के नए आदेश के तहत लोगों को रात 12 बजे तक शराब मुहैया कराई जाएगी. आबकारी विभाग के नए आदेश के बाद प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. विभाग ने प्रदेश में शराब परोसने का वक्त बढ़ा दिया है. प्रदेश में शराब की लाइसेंसी दुकानों पर सुबह 9:30 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक शराब बिकेगी, वहीं प्रदेश के रेस्टोरेंट और होटल में रात 12 बजे तक शराब परोसी जाएगी.
प्रदेश में आधी रात तक छलकेंगे जाम, आबकारी विभाग ने शराब परोसने का बढ़ाया समय - अपराध का ग्राफ
मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग ने प्रदेश में शराब परोसने का वक्त बढ़ा दिया है. प्रदेश में शराब की लाइसेंसी दुकानों पर सुबह 9:30 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक शराब बिकेगी, वहीं प्रदेश के रेस्टोरेंट और होटल में रात 12 बजे तक शराब परोसी जाएगी.
आबकारी विभाग ने शराब परोसने का बढ़ाया समय
आबकारी विभाग के इस आदेश के बाद बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस गरीब किसानों को यूरिया बांटने के बजाए आधी रात तक शराब बांटेगी तो अपराध का ग्राफ तो बढ़ेगा ही. राजस्व बढ़ाने के मकसद से आबकारी विभाग ने प्रदेश में शराब बिकने का वक्त बढ़ाया है.