ग्वालियर। ठिठुरन भरी सर्दी में ग्वालियर के लाडले सपूत और पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के दिन अटल स्मृति मंच के बैनर तले ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय खेल परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ था. इस कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास सहित अजहर इकबाल, मुमताज नसीम, कविता तिवारी, शंभू शिखर एवं रमेश मुस्कान कविता पाठ किए. इस दौरान कविता पाठ के सहारे देश व प्रदेश के मौजूदा हालात पर और सरकारों के काम काज पर जमकर तंज किए गए.
4 लोग सीएम बनने की जुगाड़ में:'एक शाम अटल जी के नाम' शीर्षक से आयोजित हुए इस कवि सम्मेलन के आयोजक हॉकी इंडिया के उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर थे, कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर तथा पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित शहर भाजपा के वरिष्ठ नेता आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर कवि सम्मेलन का संचालन प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने काव्य पाठ से किया, जहां उन्होंने ना सिर्फ देश व मध्य प्रदेश की राजनीति पर जोरदार कटाक्ष किए, बल्कि खुद भी राजनीति का शिकार होने का बार-बार जिक्र करते नजर आए. (Kumar Vishwas targeted BJP) इस मौके पर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि, "मध्य प्रदेश का ग्वालियर चंबल संभाग ऐसा इलाका है, जहां चार लोग मुख्यमंत्री बनने की कोशिश में लगे हुए है, लेकिन बन कोई नहीं पा रहा है. जबकि सरकार भी इन्ही लोगों ने गिरवाकर बनवाई है."