ग्वालियर। रविवार को सीपी कॉलोनी क्षेत्र में पकड़े गए भ्रूण लिंग परीक्षण के अवैध अड्डे के मुख्य आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं. वहीं संभागीय आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए भ्रूण लिंग परीक्षण के अड्डों का पता लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
संभागीय आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को अवैध लिंग परीक्षण के अड्डों की जांच करने को कहा
ग्वालियर शहर में रविवार को सीपी कॉलोनी क्षेत्र में संचालित भ्रूण लिंग परीक्षण के अवैध अड्डे के खुलासे के बाद संभागीय आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए भ्रूण लिंग परीक्षण के अड्डों का पता लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि एक महिला समाज सेविका मीना शर्मा ने मुरार में भ्रूण लिंग परीक्षण के बड़े केंद्र का पता लगाया था, जिसके बाद मीडिया कर्मियों और प्रशासन को सूचित करने के बाद छापा मारा गया था. जहां से एक पोर्टेबल चाइनीज लिंग परीक्षण की मशीन बरामद की गई थी.
इस कार्रवाई के दौरान दो महिलाएं और तकनीकी अधिकारी सामने से निकल भागे थे. इस मामले को आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि महिला कर्मचारियों और अधिकारियों की मदद से अवैध ठिकानों का पता लगाकर पुलिस की मदद से छापामार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.