मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शेरू बाल्मीकि के खिलाफ रासुका के तहत हो कार्रवाई: क्षत्रिय समाज - students of Rajput boarding

ग्वालियर में बाल्मीकि समाज के नेता शेरू बाल्मीकि द्वारा क्षत्रिय समाज की महिलाओं के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ क्षत्रिय समाज ने कड़ा विरोध जताया है. करणी सेना की मांग है कि आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. अगर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो राजपूत समाज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगा.

Demand for action against Sheru Balmiki under Rasuka in gwalior
शेरू बाल्मीकि के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग

By

Published : Feb 8, 2020, 4:31 PM IST

ग्वालियर।बाल्मीकि समाज के नेता शेरू बाल्मीकि द्वारा क्षत्रिय समाज की महिलाओं के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ क्षत्रिय समाज ने कड़ा विरोध जताया है. करणी सेना की मांग है कि आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. अगर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, बीते दिनों इंदरगंज थाने के सामने स्थित राजपूत बोर्डिंग के कुछ छात्रों ने मराठा बोर्डिंग में घुसकर हंगामा किया था. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन उसके विरोध में बाल्मीकि समाज के नेता ने पूरे क्षत्रिय समाज की महिलाओं के लिए अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिसके बाद विवाद और भी गहरा गया है.

बता दें कि शेरू बाल्मीकि को आपत्तिजनक बयान देने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है. करणी सेना का कहना है कि कुछ लोगों के कृत्य के चलते पूरे समाज की महिलाओं का अपमान करना बेहद निंदनीय है. प्रशासन को उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details