ग्वालियर। शहर में पिछले दिनों मुरैना पुलिस पर हमला करने, ग्वालियर और मुरैना में हत्या की कोशिश करने और डकैती की कई वारदातों को अंजाम देने वाले 10 हजार के इनामी बदमाश शैलू उर्फ़ उपेन्द्र गुर्जर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्त में इनामी बदमाश - भितरवार क्षेत्र
ग्वालियर जिले में डकैती, लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गिरफ्त में इनामी बदमाश
आरोपी भितरवार का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक इनामी बदमाश वारदात के इरादे से महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गिरगांव में आया था, जिसके बाद उसे महाराजपुरा पुलिस की मदद से धर दबोचा गया. आरोपी उपेन्द्र गुर्जर के पास से एक देशी पिस्टल और जिंदा राउंड बरामद किया गया है.