मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गायों की दुर्दशा देख स्थाई गौशाला के लिए कलेक्टर ने देखी नई जगह - temporary cowshed

जिला प्रशासन ने अस्थाई गौशाला में गायों की दुर्दशा को लेकर प्रशासन एवं स्थाई गौशाला को आरोन गांव में शिफ्ट करने का फैसला लिया है.

lal tipara gaushala
लाल टिपारा गौशाला

By

Published : Aug 19, 2020, 8:11 PM IST

ग्वालियर।अस्थाई गौशाला में गायों की दुर्दशा को देखते हुए प्रशासन ने स्थाई गौशाला को आरोन गांव में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. कलेक्टर ने गांव का दौरा किया और वहां पशुपालन विभाग द्वारा बकरी पालन के लिए आरक्षित 32 बीघा जमीन को भी देखा. फिलहाल उस जमीन पर 50 बकरी पाली जा रही हैं. बाकी जगह खाली पड़ी है. यही वजह है कि प्रशासन ने फैसला लिया है कि स्थाई गौशाला में गायों को वहां शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही बकरी पालन के लिए वहां पर 32 बीघा जमीन आवंटित की गई है.

गायों को स्थाई गौशाला में किया जाएगा शिफ्ट

पिछली सरकार में लाल टिपारा गौशाला के अतिरिक्त मार्क हॉस्पिटल परिसर में स्थाई गौशाला खोली गई थी क्योंकि बारिश का मौसम है और वहां कोई टीन शेड आदि की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में गाय कीचड़ में रहने को मजबूर हैं. साथ ही गायों के लिए जो भूसा रखा गया था, वो भी बारिश में भीग गया है. जिससे गाय सड़ा हुआ भूसा खाने को भी मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details