मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में कोरोना अपडेट

प्रदेश भर में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. ऐसे ही हालात ग्वालियर में भी है. यहां शनिवार को कोरोना संक्रमण के 323 मरीज सामने आए है.

corona-update
कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 11, 2021, 12:16 PM IST

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. आए दिन संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

  • शहर में कोरोना की स्थिति क्या है ?

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. हर रोज संक्रमण का आंकड़ा तेज होता जा रहा है. वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमण के 323 मरीज सामने आए है.

  • शहर में कोरोना से मौतें और एक्टिव केस कितने हैं ?

जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 2132 है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से कुल 246 मरीजों की मौत हो चुकी है.

  • शहर में प्रभावित कॉलोनी और कंटेनमेंट जोन कौन-कौन से हैं ?

शहर के वार्ड नंबर 18, 21, 30, 58 और 60 में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पाए जा रहे है, लेकिन अभी तक कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

  • शहर में कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति क्या है ?

शहर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तीन फेस में बेड की व्यवस्था की है. पहले फेस में 649 बेड उपलब्ध है. दूसरे फेस में 485 बेड उपलब्ध कराए जा रहे है. फेस तीन में स्वास्थ्य विभाग के पास 1000 बेड उपलब्ध है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के पास निजी अस्पतालों में 5000 से अधिक बेड आरक्षित है. शहर के 19 अस्पतालों में अभी 37 फीसदी बेड फुल है.

  • आईसीयू में बेड और ऑक्सीजन की स्थिति क्या है ?

शहर के प्रत्येक कोविड अस्पताल में ICU और ऑक्सीजन की उपलब्धता फिलहाल मरीजों के लिए हो रही है.

  • वर्तमान में जरूरी सामानों की कीमत क्या हैं ?

अभी खाद्य की दरों में इजाफा नहीं हुआ है, लेकिन सब्जियां 5 से 10 रुपए महंगी बेची जा रही है.

  • लॉकडाउन के दौरान कौन-कौन सी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी ?

1. सब्जी के ठेले, दूध, दवा, अस्पताल, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.

2. दूसरे राज्यों से वाहनों का आवागम जारी रहेगा.

3. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को छूट.

4. परीक्षा केंद्र पर जाने वाले छात्रों को छूट.

5. उद्योगिक मजदूर और मजदूरी करने वालों को छूट.

  • शहर में दवाओं की स्थिति क्या है ?

रेमडीसीवीर इंजेक्शन को छोड़कर बाकी दवाईओं की उपलब्धता आसानी से हो रही है.

  • श्मशान घाटों की स्थिति क्या है ?

शहर में कोविड शवों का सिर्फ विद्युत शवदाह गृह में ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इसलिए लोगों को लकड़ियां जुटाने की भी आवश्यकता नहीं हो रही है. वहीं विद्युत शवदाह गृह में तीन शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details