ग्वालियर।ग्वालियर अंचल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. जिले मे एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दर पांच फीसदी तक हो गई है. ग्वालियर में आई दूसरी लहर के बाद नवंबर और दिसंबर का पहला सप्ताह चिंताजनक है. सबसे ज्यादा बुजुर्ग कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं. उन्हें निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. सिर्फ 11 दिन में ही एक हजार नए मरीजों के मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 16 हजार पहुंच गया है. एक नवंबर से अब तक 42 कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें अधिकांश वह लोग हैं जो 60 साल उम्र के आसपास के है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से सावधानी ही बचा सकती है.
ग्वालियर: कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहा ग्राफ, 11 दिन में एक हजार नए मरीज मिले
ग्वालियर अंचल में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जहां पिछले 11 दिनों में एक हजार नए मरीज सामने आए हैं.
संक्रमण की दूसरी लहर में सावधानी बरतना बेहद जरूरी हैं. चिकित्सकों का कहना है कि अब जो मामले सामने आ रहे हैं. उनमें ऐसे लोग भी पाए गए हैं जो बीमार होने के बावजूद कोविड-19 सेंटर पर अपनी जांच कराने नहीं पहुंच रहे है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज भी अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता नहीं बरत रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है की शादी समारोह और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से लोगों को बचना चाहिए. खासकर उम्रदराज लोगों को वहां जाने से बचना जरूरी है. वहीं युवाओं को बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है.