मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा, जनता हुई लापरवाह

ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिले में 105 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

corona
कोरोना

By

Published : Sep 15, 2020, 12:06 PM IST

ग्वालियर। भोपाल और इंदौर के बाद अब ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमण से स्थिति बिगड़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर ग्वालियर में कोरोना के 200 से ज्यादा मरीज मिले हैं, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पांच लोगों की मौत भी हो गई है. इस समय सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि, जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बीते 40 दिनों में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा देखें, तो अब तक जिले में 105 मौतें हो चुकी हैं, मतलब रोज दो से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण दम तोड़ रहे हैं.

ग्वालियर में कोरोना का आंकड़ा

  • जिले में अब तक 7825 कोरोना मरीज मिल चुके हैं.
  • इनमें से 5645 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर को लौट चुके हैं.
  • जिले में 2094 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनका इनका इलाज जारी है.
  • अब तक 105 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-शहडोल में कोरोना का कहर, एक ही दिन में मिले 83 पॉजिटिव मरीज

जिले में अगर यही हालात रहे तो, आशंका है कि अक्टूबर के महीने में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा वर्तमान के आंकड़ों से दोगुना हो जाएगा. जिसका सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है. शहर में लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. वहीं राजनीतिक पार्टियां लगातार शहर में हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा कर रही हैं, जिस वजह से स्थिति और भयावह होती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details