ग्वालियर।डबरा में रविवार को पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर आज बीजेपी प्रदेश भर में मौन व्रत कर रही है. इधर ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में कांग्रेस महल के सामने धरने पर बैठक गई है.
खंडवा में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में किसान की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस सिंधिया महल के सामने धरने पर बैठी है. कांग्रेसियों का आरोप है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा में किसान की मौत हो गई थी और उसके बावजूद भी वे मंच पर भाषण दे रहे थे. सिंधिया ने किसानों के प्रति अमानवीय चेहरा प्रदर्शित किया है.
ये भी पढ़ें-कमलनाथ के विवादित बयान पर मचा सियासी बवाल, बीजेपी का प्रदेशभर में मौन धरना
धरने पर बैठे कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में भाषण चलते रहते हैं और एक किसान की मौत हो जाती है. यहां बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का अमानवीय चेहरा सामने आता है.