मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ के स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की

ग्वालियर एयरपोर्ट पर सीएम कमलनाथ का स्वागत करने के पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई है. अव्यवस्था के कारण सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को एयरपोर्ट के अंदर ले लिया.

सीएम कमलनाथ के स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की

By

Published : Sep 9, 2019, 3:30 PM IST

ग्वालियर। भिंड में आयोजित रक्षाबंधन महिला सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे सीएम कमलनाथ ने एयरपोर्ट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान ग्वालियर एयरपोर्ट पर सीएम कमलनाथ के आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

सीएम कमलनाथ के स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की

सीएम का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हो गई. हालात यह हो गए कि मौके पर मौजूद पुलिस बल को सीएम कमलनाथ को तत्काल अंदर ले जाना पड़ा. जिसके चलते बीते कई घंटों से इंतजार कर रहे कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और कार्यकर्ताओं को मायूसी हाथ लगी.

सीएम कमलनाथ के स्वागत के लिए पहुंचे मंत्री प्रद्युमन सिंह को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट चेकिंग प्वाइंट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. जिसके कारण मंत्री तोमर ने नाराजगी जाहिर की और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार की गई सूची को देखने के लिए कहा गया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने दिया.

आपको बता दें मुख्यमंत्री कमलनाथ से एयरपोर्ट पर मुलाकात के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जो सूची जिला प्रशासन के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपी गई थी. उसमें सिर्फ 20 लोगों के नाम वीआईपी मुलाकात में शामिल किए गए थे. लेकिन एयरपोर्ट पर पहुंचे सीनियर नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने की कोशिश की. जब सीएम कमलनाथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए बाहर आए तो स्वागत दौरान धक्का-मुक्की और अव्यवस्था के कारण सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को अंदर ले लिया.

प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि कुछ व्यवस्था हुई है जिसे ठीक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सीएम से मुलाकात के लिए किसके द्वारा सूची तैयार की गई थी जिसके कारण यह व्यवस्था देखने को मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details