मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का सिंधिया पर बड़ा आरोप, 'वे सबसे बड़े भूमाफिया हैं'

ग्वालियर में कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे बड़े भूमाफिया हैं. जिन्होंने ग्वालियर में कई सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है.

congress-surrounded-scindia-before-the-by-election
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा

By

Published : Sep 17, 2020, 4:10 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की बिसात बिछने लगी है. कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्हीं के गढ़ में घेर रही है. आज फिर ग्वालियर में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस नेता केके मिश्रा सिंधिया पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए. केके मिश्रा ने कहा कि सिंधिया ने ग्वालियर में कई जमीनों पर अवैध कब्जा किया हुआ है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सिंधिया अपनी जमीन बढ़ाना चाहते थे. लेकिन जमीनों इस अवैध कब्जे के खेल में कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ नहीं दिया. जिससे गुस्साए सिंधिया ने प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरा दी.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा

भूमाफिया हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

केके मिश्रा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास की बात करते हैं. लेकिन वे जब-जब भी कमलनाथ से मिले, हमेशा अपने राजनीतिक फायदे की बात करते. कभी भी सिंधिया ने कमलनाथ से किसी विकास के एजेंडे पर आज तक कोई बात नहीं की. वे हमेशा राजनीतिक लाभ और ब्लैकमेलिंग की बात करते थे. ऐसे नेता पर अब जनता भरोसा नहीं करने वाली.

कांग्रेस नेता कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दवाब बनाकर एक बड़ी जमीन ग्वालियर में अपने नाम करवाई. कांग्रेस इस बात को स्वीकार करती है, कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ देना एक बड़ा राजनीतिक अपराध है. हम उसे स्वीकार करते हैं. लेकिन अब कोई भी सिंधिया का बातों में नहीं आने वाला. बता दें कि केके मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी तैयारी के साथ कई दस्तावेजों की पोटली लेकर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details