ग्वालियर।कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने से कांग्रेसियों में आक्रोश है, इसी वजह से कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब ग्वालियर में कांग्रेसियों ने गुरुवार को एक विशाल लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया. इस मशाल रैली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा सहित तमाम कांग्रेसी नेता शामिल हुए. इस दौरान बी वी श्रीनिवास ने कहा कि "ये महात्मा गांधी का देश है, इसे गोडसे का देश नहीं बनने देंगे चाहे सरकार कितने भी घर क्यों न छीन ले." यह मशाल रैली फूलबाग चौराहे पर निकाली गई.
कांग्रेसी लोकतंत्र बचाने के लिए सड़कों पर उतरे:कांग्रेसियों द्वारा निकाले गए इस विशाल मशाल रैली में 1 हजार से अधिक मशालें जलाई गईं. मशालों को लेकर कांग्रेसी नेता लोकतंत्र बचाने के नारों के साथ सड़कों पर उतरे. रैली में शामिल होने आए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि "कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. मध्य प्रदेश के हर जिले में मशाल यात्रा निकल रही है, क्योंकि जिस तरीके से केंद्र सरकार ने इस देश को अमीर और पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दिया है उससे लोकतंत्र पूरी तरह खत्म होता जा रहा है."