ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. सरकारी कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री इमरती देवी के शामिल होने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. इमरती देवी डबरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं थी, साथ ही उन्होंने कई हितग्राहियों को बीपीएल राशन कार्ड भी बांटे थे. कांग्रेस ने इसकी शिकायत करने की बात कही हैं.
सरकारी कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री इमरती देवी के शामिल होने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
सरकारी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री इमरती देवी के शामिल होने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. इमरती देवी डबरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं थीं, साथ ही उन्होंने कई हितग्राहियों को बीपीएल राशन कार्ड भी बांटे. कांग्रेस नेता ने इसकी शिकायत करने की बात कही हैं.
पूर्व मंत्री इमरती देवी
आपको बता दे कि, उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई पूर्व मंत्री इमरती देवी लगातार प्रशासनिक अधिकरियों की बैठक ले रही हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रही हैं.
कांग्रेस के ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता रंगनाथ तिवारी ने पूर्व मंत्री पर हमला बोलते हुए इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकरियों से करने की बात कही है, साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व को मामले में सज्ञान लेने की बात भी कही है. गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, हालांकि उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है.