ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने ग्वालियर में सिंधिया महल के बहाने केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिंधिया महल को आम लोगों के लिए खोला जाना चाहिए जिससे हम लोग भी देख सके और समझ सके की पुराने महापुरुष किस तरह से रहते थे. महल को होटल के लिए खोला जा सकता है तो फिर आम जनता के लिए भी खोला जाए. जिस तरह से हैदराबाद के निजाम महल को आम लोगों के लिए खोला गया है, इस तरह से सिंधिया महल को भी आम पब्लिक के लिए खोला जाए.
जनता के लिए खोला जाए सिंधिया महल: दरअसल राज बब्बर ग्वालियर में पत्रकार वार्ता लेते हुए कहा था कि ''अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो सिंधिया महल के पास चौपाटी बनाई जाएगी और महल के बगल से दोने पत्ते फेंके जाएंगे.'' इसी टिप्पणी पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि ''उनका मतलब था कि महल को आम जनता के लिए खोला जाए जिससे आम से आम नागरिक भी राजशाही जीवन शैली को नजदीक से देख सकें.''
कांग्रेस के समर्थन में हवा बह रही:राज बब्बर ने कहा कि ''जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में कांग्रेस के साथ छल कपट कर सरकार बनाने का काम किया, उसका जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया और कर्नाटक में विशाल बहुमत से कांग्रेस की सरकार स्थापित कराई. यही हाल अब मध्य प्रदेश में होने वाला है. उन्होंने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा पूर्व के प्रत्याशी सतीश सिकरवार के समर्थन में इस सभा को संबोधित किया. राज बब्बर ने कहा कि हवा का रुख बिल्कुल साफ है. पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस के समर्थन में हवा बह रही है.''