ग्वालियर।बीजेपी युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर अजीबों-गरीब बयान दिया है. उन्होंने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कहा कि ये प्रदेश और केंद्र सरकार के नियंत्रण से बाहर है क्योंकि इससे पहले जिन सरकारों का नेतृत्व रहा उनके कारण ही आज पेट्रोल -डीजल के दाम बढ़े हैं, लेकिन फिर भी सरकार इनके दामों को कम करने का प्रयास कर रही है.
बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों पर बेतुका बयान - वैभव पवार
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर डबरा पहुंचे बीजेपी युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने अजोबों-गरीब बयान दिया है.
बीजेपी युवा मोर्चा का सम्मेलन
नई उड़ान नई पहचान! पीएम आवास पर बेटियों के नाम-ओ-निशां
बता दें कि डबरा युवा मोर्चा ने स्वंयवर लॉज में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के साथ ग्वालियर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कोशल शर्मा, युवा मोर्चा के ग्रामीण अध्यक्ष अमरदीप ओलख सहित कई कार्यकर्ता युवा मोर्चा में शामिल रहें.