मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान पहुंचे ग्वालियर, नरेंद्र सिंह तोमर की मां को दी श्रद्धांजलि - Former CM Shivraj

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की माता के निधन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सहित बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने ग्वालियर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सिंह तोमर की मां को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Sep 9, 2019, 10:45 PM IST

ग्वालियर। सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मां को श्रद्धांजलि देने ग्वालियर पहुंचे. सोमवार को नरेंद्र सिंह तोमर की मां का निधन दिल्ली में हो गया. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को ग्वालियर लाया गया.

सीएम कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सिंह तोमर की मां को दी श्रद्धांजलि

सीएम कमलनाथ के साथ प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी और खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी पहुंचे. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि इस दुख की घड़ी नरेंद्र सिंह तोमर के परिवार को ईश्वर दुख सहन करने की शक्ति दे. हम सब दुख की इस घड़ी में नरेंद्र सिंह तोमर के परिवार के साथ है.

शिवराज और राकेश सिंह ने भी जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा वह मां जिसने नरेंद्र सिंह तोमर जैसे पुत्र को जन्म दिया वह आज अपनी मेहनत और लगन से राजनीति में मोदी सरकार में एक अहम रोल निभा रहे हैं. ऐसी मां को ईश्वर अपने चरणों में जगह दें, ऐसी कामना है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर मेरे मित्र और मेरे भाई है उनकी मां का आशीर्वाद मुझे भी मिलता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details