मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में दिनभर छाए रहे बादल, बारिश के साथ गिर सकते है ओले - According to meteorologists, the same weather will remain till March 24

ग्वालियर में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे, यहां बादलों की लुका-छुपी चलती रही. वहीं मौसम को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है. कि देर रात कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है.

Clouds are prevalent in Gwalior all day long
ग्वालियर में दिनभर छाए रहे बादल, बारिश के साथ गिर सकते है ओले

By

Published : Mar 19, 2021, 10:25 PM IST

ग्वालियर। चंबल-अंचल में कोरोना संक्रमण के बीच मौसम ने करवट ली है. यहां दोपहर से ही घने बादल छाए रहे. संभावना जताई जा रही है कि 24 घंटे में झमाझम बारिश के साथ कई इलाकों में ओले पड़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ होने के कारण 24 तारीख तक ऐसा ही मौसम रहेगा और इसी बीच कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. यही वजह है कि चंबल-अंचल में दोपहर से ही बादल छाए रहे, इस बीच थोड़ी देर के लिए कई जगह बूंदाबांदी भी देखने को मिली है.

ग्वालियर में दिनभर छाए रहे बादल, बारिश के साथ गिर सकते है ओले
मौसम वैज्ञानिक उमाकांत उपाध्याय के अनुसार ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार 10 दिन तक भीषण गर्मी रही, यहीं वजह रही कि सामान्य से 5-6 डिग्री तापमान अधिक रहा. उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
  • मौसम में बदलाव होने से किसानों की चिंता बढ़ी

चंबल अंचल में मौसम में बदलाव होने के कारण किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि इस समय किसानों के खेतों में फसल खड़ी हुई है. मौसम में एकदम बदलाव होने के कारण बारिश के साथ-साथ ओले की संभावनाएं अधिक हो गई है. इस बारिश और ओले से किसानों के खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. यही वजह है कि किसान इस मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए चिंता में है.

बिजली, बारिश, ओले : बदला मौसम का मिजाज

  • मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 24 मार्च तक रहेगा ऐसा ही मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बताया जा रहा है कि 24 मार्च तक चंबल अंचल में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. कई कई जगह पूरे दिनभर बादल छाए रहेंगे. साथ ही इसी बीच कई इलाकों में झमाझम बारिश और ओले भी देखने को मिलेंगे. उसके बाद अंचल के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा और तापमान लगातार बढ़ता जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details