ग्वालियर। चंबल-अंचल में कोरोना संक्रमण के बीच मौसम ने करवट ली है. यहां दोपहर से ही घने बादल छाए रहे. संभावना जताई जा रही है कि 24 घंटे में झमाझम बारिश के साथ कई इलाकों में ओले पड़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ होने के कारण 24 तारीख तक ऐसा ही मौसम रहेगा और इसी बीच कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. यही वजह है कि चंबल-अंचल में दोपहर से ही बादल छाए रहे, इस बीच थोड़ी देर के लिए कई जगह बूंदाबांदी भी देखने को मिली है.
- मौसम में बदलाव होने से किसानों की चिंता बढ़ी
चंबल अंचल में मौसम में बदलाव होने के कारण किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि इस समय किसानों के खेतों में फसल खड़ी हुई है. मौसम में एकदम बदलाव होने के कारण बारिश के साथ-साथ ओले की संभावनाएं अधिक हो गई है. इस बारिश और ओले से किसानों के खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. यही वजह है कि किसान इस मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए चिंता में है.