ग्वालियर। मौजूदा दौर में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं श्रमदान से युवाओं को जोड़ने के मकसद से जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. इसमें मुख्य रूप से ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी और युवा शामिल रहे.
जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में सफाई अभियान, ADGP और अफसरों ने लिया हिस्सा
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में आईजी राजा बाबू सिंह द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में विश्वविद्यालय के अधिकारी और युवा शामिल हुए.
'श्रम की महत्ता श्रम का सम्मान' राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इस सूत्र को ध्यान में रखकर एडीजीपी राजा बाबू सिंह विश्वविद्यालय के अधिकारियों और युवाओं के साथ हर महीने के पहले रविवार को स्वच्छता अभियान चलाते हैं. इस बार ये अभियान जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में शुरू किया गया. करीब डेढ़ घंटे के सफाई अभियान में उपयोग की गईं प्लास्टिक की खाली बोतलों का कचरा हटाया गया. वहीं युवाओं को भविष्य में प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया.
एडीजीपी का मानना है कि युवाओं को अच्छे संस्कार देना मौजूदा दौर में बेहद जरूरी है. क्योंकि परिसर में कचरा और खाली बोतलें फेंकने वाले लोग खिलाड़ी और पढ़ने वाले छात्र ही रहते हैं. ऐसे में सिर्फ सफाई कर्मचारियों के भरोसे रहकर, स्वच्छता पर लगाम नहीं लगाई जा सकती है. उसके लिए हमें खुद ही प्रयास करने होंगे साथ ही श्रमदान करना हर दृष्टि से महत्वपूर्ण है.