ग्वालियर। इंदौर में पदस्थ सिविल जज के उत्पीड़न से परेशान उनकी पत्नी ग्वालियर में अपने भाई के पास रहने के लिए मजबूर है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसने अपने जज पति के खिलाफ उत्पीड़न का मामला इंदौर में दर्ज कराया है लेकिन उसके दोनों बच्चों को जज ने अवैध रूप से अपने पास रखा हुआ है. बच्चों को अपने पास रखे के लिए फरियादी ने न्याय की गुहार लगाई है.
ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित भाई भूपेंद्र सिंह कुशवाह के यहां पीड़िता अर्चना सिंह रहने को मजबूर है. जज की पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि जज विपिन को अब वह बदसूरत लगने लगी है. अर्चना सिंह का कहना है कि उनके पति अलग से उन्हें रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं. अर्चना सिंह ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आए दिन मारपीट करते थे.