मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो-टेंपो पर प्रतिबंध के खिलाफ सीटू का प्रदर्शन, पुनर्विचार की मांग

ग्वालियर में सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन) ने ऑटो चालकों के साथ मिलकर महाराज बाड़े पर ऑटो-टेंपो के प्रतिबंध लगाने के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

citu and auto drivers protested against ban on auto-tampo in gwalior
सीटू और ऑटो चालकों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 5, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 7:28 PM IST

ग्वालियर। महाराज बाड़े पर ऑटो और टेंपो को यातायात में बाधक मानते हुए जिला प्रशासन ने यातायात समिति की बैठक में उन्हें प्रतिबंधित करने का फैसला किया है, जिसके खिलाफ सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन) ने ऑटो चालकों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन से अपने फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है.

सीटू और ऑटो चालकों का प्रदर्शन

पिछले दिनों जिला प्रशासन ने यातायात समिति की बैठक में फैसला किया था कि महाराज बाड़ा क्षेत्र में ऑटो-टेंपो के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है. इसलिए उन्हें सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिबंधित किया जाए. इसके खिलाफ सीटू ने कलेक्ट्रेट पर ऑटो-टेंपो चालकों के साथ प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा.

सीटू की मांग है कि यातायात समिति की बैठक दोबारा बुलाई जाए और उसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, ऑटो -टेंपो चालकों के प्रतिनिधि भी शामिल किए जाएं. साथ ही सभी की राय लेने के बाद कोई फैसला किया जाए क्योंकि आम लोग महाराज बाड़ा कैसे पहुंचेंगे और प्रशासन एक बार फिर ये तय करे कि वास्तव में जाम किसकी वजह से लगता है. ऑटो टेंपो चालकों के पीछे उनका परिवार है. महाराज बाड़ा नहीं जाने पर उन्हें सवारी नहीं मिलेंगी और उनके आर्थिक हित प्रभावित होंगे.

Last Updated : Mar 5, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details