मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगजनी की घटना पर चेंबर ऑफ कॉमर्स और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख - 7 people died in arson

ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे के नजदीक दुर्गा एंड संस में ह्रदय विदारक घटना पर मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गहरा दुख जताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है.

Chamber of Commerce and Jyotiraditya Scindia expressed grief over the arson incident
टना पर चेंबर ऑफ कॉमर्स और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दु:ख

By

Published : May 18, 2020, 7:39 PM IST

Updated : May 18, 2020, 7:46 PM IST

ग्वालियर। शहर के बीचो-बीच इंदरगंज चौराहे के पास दो पेंट की दुकानों में आग लगने से घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, इस हादसे को लेकर मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गहरा दु:ख जताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी सदस्य, कारोबारी साकेत गोयल के परिवार को ढांढस बधाने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. वहीं बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

टना पर चेंबर ऑफ कॉमर्स और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दु:ख

क्या थी घटना

ग्वालियर शहर के बीचो-बीच इंदरगंज चौराहे के पास दुकानों में आग लग गई थी. मरने वालों में दो छोटी बच्चियां भी शामिल हैं. जिसकी एडिशनल एसपी ने पुष्टि की है. वहीं आग में झुलसने से 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे में रंगवाला के संचालक हरिओम गोयल के परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. जिस घर में आग लगी थी, वो तीन मंजिला है, ग्राउड फ्लोर पर ऑयल पेंट की दुकान थी. आग लगने से दुकान के ऊपर रहने वाला परिवार वहीं फंस गया. हालांकि, अभी तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.

Last Updated : May 18, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details