मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 साल बाद भी नहीं मिली अपहरण की गई नाबालिग, हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा मामला - kidnapped Dalit minor

हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने भिंड जिले के रौन इलाके से 3 साल पहले अपहरण की गई नाबालिग को खोजने की जिम्मेदारी CBI को सौंप दी है. वहीं हाईकोर्ट ने सीबीआई को 6 जनवरी तक नाबालिक को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए है.

ग्वालियर न्यूज, भिंड न्यूज, रौन इलाका, हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच, अपहरण की गई दलित नाबालिग, सीबीआई को सौंपी गई जिम्मेदारी, Gwalior News, Bhind News, Raun area, Gwalior Bench of High Court, kidnapped Dalit minor, entrusted to CBI
नाबालिग के अपहरण का केस CBI को सौंपा गया

By

Published : Dec 7, 2019, 7:43 PM IST

ग्वालियर।हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने भिंड के रौन इलाके से 3 साल पहले अपहरण की गई नाबालिग को खोजने की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस नाबालिग के अपहरण के मामले के सभी दस्तावेज और केस डायरी सीबीआई को हैंड ओवर करे, जिसके बाद सीबीआई को आदेश दिया गया है कि 6 जनवरी तक नाबालिग को कोर्ट में पेश किया जाए.

नाबालिग के अपहरण का केस CBI को सौंपा गया

ये है पूरा मामला
बता दें भिंड कि रौन इलाके से फरवरी 2017 में 16 साल की नाबालिग का दो युवकों सत्येंद्र सिंह और वरुण पाल ने अपहरण कर लिया था, जब नाबालिग अपने परिजनों के साथ खरीदारी के लिए कस्बे में गई थी तभी आरोपियों ने कट्टे की नोक पर उसका अपहरण कर लिया था.

जिसके बाद पिता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. हाईकोर्ट ने भिंड पुलिस और यूपी पुलिस को भी इस मामले में नोटिस जारी कर नाबालिग को पेश करने के आदेश दिए थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details