ग्वालियर। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. शहर के पड़ाव थाने में धारा 438/20, 188 , 269 और 51बी आपदा प्रबंधन के तहत ये मामला दर्ज किया गया है. बता दें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप है और इसके चलते हाईकोर्ट ने उन पर एफआईआर करने के निर्देश दिए थे, इससे पहले ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रत्याशियों पर भी कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज हो चुका है.
ग्वालियर के थाना पड़ाव में मुकदमा दर्ज
गौरतलब है कि उपचुनाव में ग्वालियर हाईकोर्ट ने निर्देश दिए थे कि कोई भी राजनीतिक पार्टी कोरोना गाइडलाइन के बिना राजनीति आयोजन नहीं कर सकती, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से लगातार अंचल में राजनीतिक कार्यक्रम देखने को मिल रहे हैं. जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है. इसी के तहत हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ आदेश दिए थे और उसके बाद आज थाना पड़ाव में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
BJP की चुनावी सभाएं रद्द होने पर बोले केंद्रीय मंत्री, नियमों का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार करेंगे