मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री ने ही खोल दी हेल्थ सिस्टम की पोल-पट्टी, भगवान भरोसे चल रहे अस्पताल - प्रद्युमन सिंह तोमर

शिवराज के मंत्री निकले कोरोना अस्पतालों का हाल जानने. ग्वालियर में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने किया नाइट रियालिटी चेक तो खुली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल. अस्पतालों से डॉक्टर मिले नदारद. नाराज मंत्री ने जिला प्रशासन को मामले में एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर

By

Published : Apr 11, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 8:56 AM IST

ग्वालियर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण मध्य प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल खुद-ब-खुद उजागर हो रहा है. यही वजह है कि अलग-अलग जगह से कोरोना मरीजों के साथ कई तरह की परेशानियों के वीडियो सामने आ रहे हैं. सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है. लेकिन शिवराज सरकार के एक मंत्री ने ही मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का जब रियालिटी चेक किया तो स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी पोल खुल गई. बीती रात मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अस्पताल का रियालिटी चेक किया. इसमें सरकारी अस्पताल में नाइट शिफ्ट में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का रियालिटी चेक
मंत्री अस्पताल में और डॉक्टर नदारद
भोपाल से ग्वालियर आते ही मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक्शन में नजर आए. उन्होंने कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी नही होनी चाहिए. इसी क्रम में आज मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर रात में जयारोग्य अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. सबसे पहले मंत्री जी ने फीवर क्लीनिक और कोल्ड ओपीडी का रुख किया. यहां जब उन्होंने जानकारी मांगी किे कौन सा डॉक्टर ड्यूटी पर है, तो वहां पर मौजूद गार्ड के पास कोई जवाब नहीं था. क्योंकि कोई चिकित्सक मौके पर था ही नहीं. उसके बाद जब मंत्री ने कहा कि मुझे कोविड-19 वार्ड में जाना है डॉक्टर कहां हैं? तो सभी हक्के बक्के रह गए.
मंत्री ने कलेक्टर से व्यवस्था पर जताई नाराजगी
जब कोल्ड ओपीडी के पास कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था तो प्रद्युमन सिंह तोमर ने कलेक्टर को फोन लगाया और कलेक्टर से कहा कि मैं इस व्यवस्था से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं. यहां पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं है. कलेक्टर से कहा कि जब अस्पताल में 24 घंटे के लिए कोल्ड ओपीडी बनाई गई है तो यहां पर डॉक्टर मौजूद क्यों नहीं है, इसे तत्काल दिखाइए और कार्रवाई करिए.
दौरे पर निकले हैं शिवराज के मंत्री
अभी हाल में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने इलाके की जिम्मेदारी दी है कि वह कोरोना काल मे स्वास्थ्य व्यवस्था पर नजर रखेंगे. इसी को लेकर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ग्वालियर आते ही पहले स्वास्थ्य व्यवस्था का रियलिटी चेक किया. जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की और उन्हे सख्त निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमणके काल में किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो.

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में शनिवार को 323 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 19,330 हो गई है. ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, ग्वालियर में शनिवार तक कुल 243 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 60 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 17,305 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1782 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

Last Updated : Apr 12, 2021, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details