ग्वालियर। प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी. ग्वालियर से बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और शिवराज सरकार में मंत्री रहे उमाशंकर गुप्ता आंदोलन की अगुवाई करेंगे.
कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह पर बीजेपी - MP Vivek Narayan Shejwalkar
प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर बीजेपी प्रदर्शन करेगी. वहीं किसानों की समस्याओं को लेकर बीजेपी आंदोलन कर रही है.
बीजेपी का आरोप है कि कमलनाथ सरकार ने किसानों की समस्याओं को उठाकर सत्ता में वापसी की है, लेकिन कमलनाथ सरकार अब किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. उन्होंने ना तो अभी तक किसानों का कर्जा माफ किया है और ना ही उनके बिजली के बिल आधे किए हैं. किसानों के बिल अभी भी बढ़-चढ़कर आ रहे हैं.
ग्वालियर के बीजेपी सांसद शेजवलकर ने बताया कि अलकापुरी तिराहे पर सभी बीजेपी के नेता कार्यकर्ता जमा होंगे. वहां से एक रैली के रुप में जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचेंगे और प्रदेश की सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे. इस दौरान कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.