मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दलित युवक की मौत पर बोले पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, सरकार लेती एक्शन तो जिंदा होता धन कुमार

ग्वालियर में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि अगर सरकार धन कुमार मामले पर आरोपियों को पकड़ लेती तो वो आज जिंदा होता.

BJP told anti-dalit to Congress government
भाजपा ने कांग्रेस सरकार को बताया दलित विरोधी

By

Published : Jan 25, 2020, 9:50 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. और कहा है कि सागर में जिस तरह से धन कुमार की जिंदा जलाकर हत्या की गई, उससे कमजोर और दलित समाज में दहशत का माहौल है. प्रशासनिक लापरवाही के चलते उन्हें मौत के मुंह में जाना पड़ा.

भाजपा ने कांग्रेस सरकार को बताया दलित विरोधी

गौरतलब है कि सागर के अंबेडकर नगर में रहने वाले धन कुमार अहिरवार को करीब 3 दर्जन लोगों ने घर में घुसकर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था. उसका हमीदिया के जनरल वार्ड में इलाज चल रहा था. लेकिन अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 10 दिन मौत से लड़ने के बाद आखिरकार धन कुमार ने हार मान ली.

मंत्री ने कहा कि धन कुमार के परिवार पर आरोपियों का ये तीसरा बड़ा हमला था. यदि समय रहते कांग्रेस सरकार आरोपियों के खिलाफ कदम उठा लेती तो धन कुमार आज जीवित होता.

पूर्व मंत्री आर्य ने कहा कि 10 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. कांग्रेस सरकार का कोई मंत्री अथवा विधायक पीड़ित परिवार की खैर खबर लेने नहीं पहुंचा है, उन्होंने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और 35 लाख रुपए का मुआवजा देने और पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details