ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. और कहा है कि सागर में जिस तरह से धन कुमार की जिंदा जलाकर हत्या की गई, उससे कमजोर और दलित समाज में दहशत का माहौल है. प्रशासनिक लापरवाही के चलते उन्हें मौत के मुंह में जाना पड़ा.
गौरतलब है कि सागर के अंबेडकर नगर में रहने वाले धन कुमार अहिरवार को करीब 3 दर्जन लोगों ने घर में घुसकर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था. उसका हमीदिया के जनरल वार्ड में इलाज चल रहा था. लेकिन अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 10 दिन मौत से लड़ने के बाद आखिरकार धन कुमार ने हार मान ली.