ग्वालियर।14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर ग्वालियर चंबल अंचल में दलित वोटों को साधने के लिए सरकार एक महाकुंभ आयोजित कर रही है. इसमें ग्वालियर चंबल अंचल से एक लाख से अधिक दलित शामिल होंगे, लेकिन इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने एक वीडियो ट्वीट कर पूर्व सीएम कमलनाथ पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया है. बीजेपी द्वारा वीडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस इस मामले पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
बीजेपी ने शेयर किया कमलनाथ का वीडियो:बता दें बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक कमलनाथ का वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि बाबा साहब का इतना अपमान क्यों? कमलनाथ ने बाबा साहेब के चित्र को स्वीकारते हुए, चलो निकलो कह कर भगाया. यही कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा है. बीजेपी ने वीडियो शेयर कर लिखा कमलनाथ माफी मांगे. इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा है कि पूरा देश जानता है कि कमलनाथ अंबेडकर विरोधी, दलित विरोधी हैं. इसलिए उन्होंने देश के महानायक बाबा साहब के चित्र को लेने से इनकार कर दिया. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल द्वारा वीडियो ट्वीट करने के बाद इस मामले पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. कांग्रेस ने कहा है की पुरानी वीडियो को आधार बनाकर बीजेपी झूठी अफवाह और बदनाम करने की साजिश कर रही है.